Delhi AIIMS में बंद नहीं होंगी OPD Service, पहले की तरह ही मिलेगा इलाज | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 98

Delhi AIIMS has withdrawn the decision to discontinue OPD permanently. The decision to stop the recruitment of OPD patients in aiims has been withdrawn within 24 hours .. A circular issued by the AIIMS administration said that the decision to permanently stop OPD services is currently being withdrawn. is. OPD at AIIMS will continue to work for patients as before.

दिल्ली एम्स ने ओपीडी को स्थायी रूप बंद करने का फैसला वापस ले लिया है. aiims में ओपीडी के मरीजों को भर्ती पर रोक का फैसला 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया गया है..एम्स प्रशासन की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया कि ओपीडी सेवाओं को स्थायी रूप से बंद करने के फैसले को फिलहाल वापस लिया जा रहा है. एम्स में ओपीडी पहले की तरह ही मरीजों के लिए काम करती रहेगी।

#AIIMS #DelhiAIIMS